महराजगंज में सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे शिक्षक:VIDEO
हिन्दुस्तान टीम ,महराजगंज
शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन के तहत सितंबर माह से ही अध्यापक पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा एप का विरोध समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को शिक्षकों ने संयोगी अवकाश लेकर कुछ स्कूलों में तालाबंद कर धरना-प्रर्दशन में शामिल होने जिला मुख्यालय रवाना हुए। पर, अधिकतर विद्यालय अनुदेशक व शिक्षामित्रों के चलते खुले रहे।
जिला मुख्यालय पर शिक्षक महासभा के बैनर तले प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय के अलावा सत्येन्द्र मिश्र, बैजनाथ सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ टीएन गोपाल, उपेन्द्र पांडेय, संजय मणि त्रिपाठी, अखिलेश पाठक, अभय दूबे, मनौव्वर अली, चंद्रभान प्रसाद, राघवेन्द्र नाथ पांडेय, हरिश शाही, वीरेन्द्र सिंह, धन्नू चौहान, प्रद्युम्न सिंह, गोपाल पासवान, आदित्यनाथ शुक्ल, अखिलेश मिश्र आदि सैकड़ों की तादाद में शिक्षक एकत्र हुए।
धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल में लगातार शिक्षा व शिक्षक विरोधी आदेश निर्गत कर रही है। पिछले तीन साल में पदोन्नति नहीं हुई है। प्रदेश में 1 लाख 58 हजार 914 परिषदीय विद्यालय में से 1 लाख 27 हजार स्कूलों में प्रधानाध्यापकों का पद समाप्त कर दिया गया है। इसका असर अंर्तजनपदीय स्थानांतरण पर भी पड़ रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि पेंशन शिक्षक व कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है, लेकिन सरकार इसके बंद कर एनपीएस लागू की है। यह कतई स्वीकार नहीं है।