शिक्षकों ने बीएसए ऑफिस पर भरी हुंकार, अनदेखी नहीं करेंगे बर्दाश्त:VIDEO
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर
शिक्षकों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के विरोध में सोमवार को हजारों शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। इससे पूर्व शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्राथमिक, माध्यमिक और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक और गुआक्टा के पदाधिकारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में खड़े हुये हैं। प्रदेश संघ के आह्वान सभी जनपदों में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 17 सूत्री मांग नायब तहसीलदार को सौंपा।
सोमवार को नार्मल स्थित बीएसए कार्यालय पर सुबह 12 बजे पहुंच कर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने शिक्षकों की अनदेखी करने वाली सरकार बदलनी है जैसे नारों से प्रदेश सरकार का विरोध किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष डॉ. दिग्विजयनाथ पाण्डेय ने कहा कि सदन पटल पर सरकार ने प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक एक आयोग के गठन के लिए विधानसभा से धारा 18 को पारित कराकर विधान परिषद से भी बिना चर्चा के पास करा लिया गया।
धारा 18 में से माध्यमिक शिक्षकों को प्रबंधकों से सुरक्षा के लिए पूर्व में प्रदत्त माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 21 को समाप्त कर दिया गया।इसका पुरजोर विरोध प्रदेश भर में किया जा रहा है। जिला मंत्री श्यामनारायण सिंह ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक शिक्षकों का विरोध जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। प्रेरणा एप से तीन-तीन बार उपस्थिति दर्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रेरणा एप के लिए तैयार है लेकिन सरकार संसाधन तो मुहैया कराये। जब तक संसाधन नहीं मिलते प्रेरणा एप का विरोध जारी रहेगा।
शिक्षकों ने 17 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रेदश मंत्री राजेश धर दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ओझा, वीरेन्द्र धर दूबे, राजेश पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री यशवंत सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्रीनाथ दीक्षित, मण्डल मंत्री ज्ञानेश राय, जगदीश पाण्डेय, देवनाथ राय, अयोध्या रा, मारकण्डेय सिंह, गुआक्टा के अध्यक्ष डा. एसएन शर्मा, महामंत्री डा. केडी तिवारी, डा. बृजेश पाण्डेय, डा. सीपी गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) के शिक्षक भी शामिल रहे।
शिक्षकों की प्रमुख मांगे
-धारा 21 को पुन: बहाल किया जाये
-पुरानी पेंशन बहाली
-कैशलेस चिकित्सा सुविधा
-छात्र नामांकन अनुपात में शिक्षक
-विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं
-प्रधानाध्यपाकों के खत्म किये गये पदों की बहाली
-पदोन्नति