प्रा0वि0 भगवत नगर परसिया , फरेंदा , महराजगंज
अपने जन्मदिवस पर बच्चों का असीमित स्नेह , अपनत्व व प्यार पाकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ ।
बिना किसी पूर्व योजना के आज विद्यालय के बच्चों ने मुझे बताये बिना मेरे जन्मदिन समारोह का आयोजन किया , जो हमारे जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल रहेगा । बहुत खुशी इस बात कि हुई थी कि बच्चों को मेरा जन्मदिन याद था , और उसे मनाने के लिये बिना किसी को बताये अपने खर्चे से कमरे का डेकोरेशन , बैलून , बर्थडे केक , गिफ्ट आदि की व्यवस्था भी कर रखी थी , उनकी ये व्यवस्था देखकर मैं अभिभूत हो गया । इस अवसर पर बच्चों को मिष्टान्न वितरण के साथ-साथ खीर-पूड़ी और छोले की पार्टी भी दी गई ।
हम हार्दिक आभारी है अपने विद्यालय के समस्त स्टॉफ , रसोइया बहने एवं सभी नन्हे-मुन्हे बच्चों का जिन्होंने आज हमारे जन्मदिवस को यादगार बना दिया ।