फर्रुखाबाद : 2200 कक्ष निरीक्षक संभालेंगे परीक्षा केंद्रों पर मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम, फर्रुखाबाद कन्नौज : अठारह फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में 2200 कक्ष निरीक्षक मोर्चा संभालेंगे। अभी पूरे कक्ष निरीक्षकों की जुगाड़ नहीं हो पा रही है। माध्यमिक विद्यालयों से कक्ष निरीक्षक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ही डयूटी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रो पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने को प्राथमिकता दी गई है।
बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। इसको लेकर जिले में 61 परीक्षा केंद्र पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं। परीक्षा को सकुशल और शुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर 2200 कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई जा रही है। इसमें बेसिक से 1183 शिक्षक डयूटी करेंगे तो वहीं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी डयूटी लगाई जा रही है। मगर यहां पर शिक्षकों की संख्या कम पढ़ रही है। ऐसे में डीआईओएस ने कम पड़ रहे शिक्षकों को लेकर रास्ता निकाल लिया है। बेसिक शिक्षा विभाग से ही अवशेष शिक्षकों की डयूटी लगाई जा रही है। कक्ष निरीक्षक 17 फरवरी को परीक्षा केंद्रों पर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। डीआईओएस ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। कहीं पर भी यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सीधे केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।