जिले के 2.40 लाख विद्यार्थि देंगे लर्निंग आउट कम परीक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग की लर्निंग आउटकम परीक्षा के लिए विभाग की कवायद दोबारा शुरू हो गई है। विभाग की सेट टू की परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। इस बार कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। जिले के 2499 स्कूलों में पढ़ने वाले सभी 2.40 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बौद्धिक स्तर परखने और हर जिले को शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग देने के लिए विभाग ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत लर्निंग आउटकम परीक्षा करा रहा है। बीते आठ नवंबर को इसकी सेट वन की परीक्षा का आयोजन हुआ था और इसमें पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अब सेट टू की परीक्षा में परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को जोड़ा जा रहा है। निदेशालय की ओर से अभी परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों की माने तो 15 फरवरी तक इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। एआरपी और एसआरपी के माध्यम से ब्लाक स्तर पर स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने का काम किया जा रहा है।
सेट टू की परीक्षा के बाद जारी होगी फाइनल रैंकिंग
नवंबर में हुई सेट वन की परीक्षा के बाद विभाग ने छह तरह की ग्रेडिंग जारी की थी। इसमें अलीगढ़ जिला काफी पिछड़ा रहा था। अब सेट टू की परीक्षा होगी, इसके बाद सूबे के सभी जिलों की फाइनल रैंकिंग जारी की जाएगी। यह रैंकिंग उस जिले की शैक्षिक गुणवत्ता व बौद्धिक स्तर को बताएगी। इसके साथ ही हर ब्लाक और ब्लाक में स्थित स्कूलों की स्थिति भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
लर्निंग आउटकम परीक्षा के लिए तैयारियां चल रही हैं। अभी इसकी तिथि निर्धारित नहीं हुई है। शैक्षिक सुधार के लिए स्कूल स्तर पर लगातार प्रयास चल रहे हैं, जिससे जिले को बेहतर रैंकिंग मिल सके।
-डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी