महराजगंज : 2935 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा नकल की शिकायत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध के कार्रवाई की जाएगी।...
महराजगंज: बोर्ड परीक्षा में पहले दिन मंगलवार को हिदी के प्रथम प्रश्न पत्र में 2935 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सचल दल व अधिकारियों की गाड़ी केंद्रों पर दौड़ती रही।
जिले की 98 केंद्रों पर हिदी के प्रथम प्रश्न पत्र के लिए 41429 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 38494 उपस्थित रहे, जबकि 2935 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरे पारी में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज, जीआइसी महराजगंज, रामनरायन फुलबदन इंका, मिठौरा, पंडित हरिशंकर तिवारी जमुई पंडित व बाली इंटर कालेज निचलौल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षार्थियों के कक्ष में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो, साथ ही उनके पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि नकल की शिकायत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध के कार्रवाई की जाएगी। जबकि अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने जीजीआइसी फरेंदा, एमआरजी इंटर कालेज सहित आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर हकीकत देखी।