सिद्धार्थनगर : स्थानांतरण के लिए 623 शिक्षकों ने कराई काउंसलिंग
हिन्दुस्तान टीम, सिद्धार्थनगर : बीएसए कार्यालय पर सोमवार को हो रही काउंसलिंग में 623 शिक्षकों ने गैर जनपद स्थानांतरण के लिए काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग में डुमरियागंज, खुनियांव व नौगढ़ ब्लॉक के शिक्षक शामिल हुए। तीन ब्लॉकों के शिक्षकों की उमड़ी सुबह की भीड़ लोगों को परेशान किए रहा लेकिन दोपहर बाद हल्की हुई भीड़ से बचे शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
शिक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण के लिए सोमवार को भी जिले के ब्लॉक की काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई। बीएसए कार्यालय पर सुबह से ही काउंसलिंग कराने के लिए शिक्षकों का तांता लगा रहा। विभाग ने शिक्षकों की सुविधाओं व भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर बनाए हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल रही है। हलांकि सुबह के समय उमड़ी भीड़ से कांउसिलिंग कराने वाले शिक्षक परेशान रहे, लेकिन दोपहर होते-होते भीड़ हल्की हुई तो बचे शिक्षकों ने राहत की सांस ली। महिला व पुरुष कांउटर अलग होने से भी राहत रही। सोमवार को डुमरियांगज क्षेत्र से 247 के सापेक्ष 232, खुनियांव से 280 के सापेक्ष 264 व नौगढ़ क्षेत्र से 131 के सापेक्ष 127 लोगों ने काउंसलिंग कराई।
35 शिक्षक रहे अनुपस्थित
गैर जनपद स्थानांतरण के लिए चल रही काउंसलिंग में तीनों ब्लॉकों से 658 शिक्षकों में 623 ने ही काउंसलिंग कराई। 35 काउंसलिंग में नहीं पहुंचे।