महराजगंज : दूसरे के नाम परीक्षा दे रहा युवक धराया, मुकदमा जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर रामसुमेर मुराती देवी इंटर कालेज के छात्र रामकेश प्रसाद को परीक्षा देना था लेकिन उसकी जगह शैलेश नामक युवक परीक्षा दे रहा था।...
महराजगंज: यूपी बोर्ड परीक्षा मंगलवार को जिले के 98 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इस दौरान पनियरा में जहां दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं मौलागंज के एक छात्र को नकल के आरोप में रस्टीकेट किया गया।
पहले दिन केंद्रों पर काफी गहगा-गहमी रही। आमतौर पर अधिकांश परीक्षार्थी समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गए। अपना क्रमांक ढूंढें और सीट पर स्थान सुरक्षित किए। मंगलवार को सुबह प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा रही। सुबह आठ बजे से परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई तो रामकुमार इंटर कालेज, पनियरा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक शैलेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर रामसुमेर मुराती देवी इंटर कालेज के छात्र रामकेश प्रसाद को परीक्षा देना था, लेकिन उसकी जगह शैलेश नामक युवक परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक ने फोटो मिलान के दौरान भिन्नता पाई तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि नेताजी सुभाष इंटरमीडिएट कालेज, मौलागंज में एक छात्र को नकल के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा रस्टीकेट किया गया है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज परीक्षा केंद्र के सामने फोटो कापी की दुकानें खुली रहीं। इस दौरान किसी ने प्रशासन से इसकी शिकायत की, तो जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दुकानों को बंद कराया। उन्होंने कालेज रोड की दुकानों का भी निरीक्षण किया।
महराजगंज में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही एक जालसाज पकड़ा गया। हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में यह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक ने प्रवेश पत्र का मिलान करते हुए उसे पकड़ लिया। खलीलाबाद के इस युवक को गिरफ्त में लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामकुमार इंटर कालेज पनियरा में मंगलवार की सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा चल रही थी। इस केन्द्र पर रामसुमेर मुराती देवी इंटर कालेज भवानीपुर का सेंटर आया है। परीक्षा के दौरान शक होने पर केन्द्र व्यवस्थापक विकेन्द्र सिंह ने रामकेश प्रजापति नामक परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र की जांच की तो उसकी जगह दूसरा परीक्षा में बैठा मिला। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शैलेष कुमार निवासी एकमा, खलीलाबाद-संतकबीरनगर बताया। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए शैलेष के खिलाफ भादवि की धारा 419, 420 और 6/10 परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है।दिलीप शुक्ला, एसओ-पनियरा