देवरिया : शिक्षामित्र की सेवानिवृति को लेकर फंसा पेंच, बीईओ ने मांगी उच्चाधिकारियों से गाइडलाइन
देवरिया। शिक्षामित्र किस उम्र तक कार्य कर सकेंगे ? इनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 होगी या 62 वर्ष ? या कुछ और, इसको लेकर बेसिक कार्यालय देवरिया उलझन में है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षामित्र 62 वर्ष की उम्र पार करने के बावजूद कार्य कर रही हैं। मामला सामने आने पर बीईओ ने उच्चाधिकारियों से गाइडलाइन मांगी है।
गौरीबाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनियनी नंबर-ए की महिला शिक्षामित्र गीता देवी की आयु 16 जनवरी 2020 को 62 वर्ष पूरी हो गई। वह अब भी विद्यालय में अपनी सेवा दे रही हैं। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को लगी, तभी से इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसे लेकर बीएसए कार्यालय में कोई स्पष्ट गाइडलाइन तक नहीं है। उधर, इस संबंध में गौरीबाजार के बीईओ ज्ञानचंद मिश्र ने बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षामित्र की सेवानिवृत्ति के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है। बीईओ ने बताया कि मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों से गाइडलाइन मांगी गई है। मार्गदर्शन मिलते ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
शिक्षामित्रों की सेवानिवृत्ति के संबंध में क्या शासनादेश है, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मामला सामने आने पर शासनादेश का अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
ओमप्रकाश यादव, प्रभारी बीएसए