बरेली : निष्ठा ट्रेनिंग के दौरान दी गई दाल में निकला कॉकरोच, शिक्षकों का हंगामा
बरेली मीरगंज | हिन्दुस्तान संवाद
बीआरसी केंद्र पर निष्ठा की ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को परोसी दाल में कीड़े निकले। दाल में कीड़े देखकर शिक्षक आक्रोशित हो गए। शिक्षकों ने हंगामा किया और दाल फिकवा दी। कुछ शिक्षक खाना खा चुके थे। एक दिन पहले मक्खी मिलने पर रायता फेंका गया था। मिक्स सब्जी में भी गत दिनों मक्खी शिक्षकों को परोसी जा चुकी है। खाने की गुणवत्ता में सुधार न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध करने की चेतावनी दी है। शिक्षकों में आक्रोश है।
बीआरसी केंद्र चुरई दलपतपुर में निष्ठा के तीन बैच की चौथे चरण की ट्रनिंग चल रही है। प्रत्येक बैच में 50 शिक्षक ट्रेनिंग ले रहे हैं। बुधवार को शिक्षकों को चावल के साथ परोसी गई दाल मक्खनी में कॉकरोच पड़े थे। दाल में कीड़े मिलने पर शिक्षकों ने परोसा खाना फेंक कर हंगामा किया। आक्रोशित शिक्षकों ने कीड़े वाली दाल फिंकवा दी। शिक्षकों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से की। शिक्षकों को कीड़े वाला खाना ट्रेनिंग में पहली बार नहीं परोसा गया। मंगलवार को शिक्षकों को परोसे रायते में मक्खियां निकली थीं। शिक्षकों ने रायता फेंक दिया है। शिक्षक प्रमोद गंगवार ने बताया गत दिनों मिक्स सब्जी में मक्खियां निकली थीं।
शिक्षकों ने बताया शिक्षकों को परोसे गई दाल में कीड़ा निकलने से पहले आधे शिक्षक खाना खा चुके थे। कीड़ा निकलने के बाद शेष शिक्षकों ने खाना नहीं खाने से इंकार कर दिया। शिक्षक नेता ने खाना बनाने वालों की फटकार लगाई। कई शिक्षकों ने कीड़े की दाल की वीडियो बनाईं। मोबाइल से फोटो लिए। शिक्षक विजय आर्य ने बताया हम साथी शिक्षक रोहिताश गंगवार के साथ टाइल्स लेने मिलक गए थे। लौटे तो दाल में कीड़ा निकलने की चर्चा सुनी। मैंने रसोई में जाकर दाल के भगौने को चेक किया। उसमें कीड़ा नहीं मिला। किसी की प्लेट में निकला होगा।
मिक्स सब्जी में निकली थी मक्खी
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को खाना उपलब्ध कराने को टेंडर हुए थे। ठेकेदार के आदमी बीआरसी में खाना बनाकर शिक्षकों को खिलाते हैं। बुधवार को एक शिक्षक की प्लेट में परोसी दाल में कॉकरोच निकला। मंगलवार को रायते में मक्खी निकलने पर उसे फेंकना पड़ा। उससे पहले मिक्स सब्जी में भी मक्खी निकली थी। उन्होने कहा खाने की गुणवत्ता नहीं सुधरी को शिक्षक संघ विरोध करेगा।