चन्दौली : बिना सत्यापन ही हो गया फर्जी शिक्षकों का वेतन भुगतान, अब होगी रिकवरी
बिना सत्यापन ही आठ शिक्षकों का हुआ था भुगतान
आम तौर पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद ही शिक्षकों का वेतन भुगतान विभाग द्वारा किया जाता है लेकिन इन आठ शिक्षकों का वेतन भुगतान , सम्बंधित लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा बिना सत्यापन के ही कर दिया गया था. यह कहीं न कहीं जनपद के शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठाता है ! बहरहाल अब बीएसए के निर्देश पर शिक्षा विभाग बर्खास्त शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर, वेतन की रिकवरी में जूट गया है.
लेखाधिकारी कार्यालय की ओर से 8 फर्जी शिक्षकों विजय कुमार यादव, रेशमा यादव, सलमा बानो, पंकज वर्मा, अनिल कुमार यादव, सरिता यादव, वंदना सिंह व गीतांजलि यादव का 2 माह का वेतन भुगतान विभाग द्वारा कर दिया गया था जबकि दर्शन सिंह, राकेश यादव, रामप्रकाश यादव व रामअवध को वेतन का भुगतान नहीं किया गया था.