प्रतापगढ़ : रैली निकाल बच्चों ने लगाई नशे से तौबा की गुहार
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडा : पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेला के बच्चों ने मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान नहीं करने की अपील की। इससे पहले स्कूल में हुई गोष्ठी में जानलेवा बीमारी के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम प्रभारी संतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इस जानलेवा बीमारी से विश्व में कई लाख लोगों की मौत हो जाती है। समय रहते इस बीमारी का पता चलने पर इसका इलाज़ संभव है। प्रधानाध्यापक सीताराम प्रजापति, नसीम अंसारी, हकीम अंसारी, दिनेश कुमार मिश्रा, खुशबू गुप्ता, राकेश गिरि, वृजलाल वर्मा, शारदा पटेल, कलावती, जीतलाल, संजय कुमार, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।