हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ : शासन ने गोरखपुर के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मौजूदा समय में महराजगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के उप प्राचार्य रवीन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्हें शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों की उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति की गई है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की तरफ से जारी आदेश के अनुसार रवीन्द्र सिंह ने गोरखपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में अपनी तैनाती के दौरान दो प्रकरणों में हाईकोर्ट में त्रुटिपूर्ण ढंग से विशेष अपील दायर किया। आदेश में कहा गया है कि रवीन्द्र सिंह ने रिट याचिका संख्या 30616/2006 रमाकांत कुशवाहा एवं अन्य बनाम जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर तथा रिट याचिका संख्या 16969/2007 ज्ञान श्रीवास्तव बनाम राज्य व अन्य में 18 मई 2009 को पारित आदेश के विरुद्ध विशेष अपील त्रुटिपूर्ण ढंग से दायर की। इतना ही नहीं यह विशेष अपील खारिज होने के बाद उन्होंने पुन: विशेष अपील दायर नहीं की और उक्त याचिका में पारित आदेश को रिकॉल कराने के लिए रिव्यू याचिका भी दायर नहीं की। उनकी इस लापरवाही से शासन का पक्ष हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो पाया और शासन पर अध्यापकों के वेतन की देयता बन गई।
उधर, शासन ने उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ‘क के तीन अधिकारियों विकास श्रीवास्तव, राधाकृष्ण तिवारी और अनूप कुमार को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उप शिक्षा निदेशक/समकक्ष स्तर के पद पर पदोन्नत प्रदान करते हुए मौलिक रूप से नियुक्त किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।