संतकबीरनगर : गुरुजी के पास चाक है, ब्लैक बोर्ड नहीं
संतकबीरनगर : परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट की भांति सुविधा और पढ़ाई की व्यवस्था करने पर पहल चल रही तो वहीं दूसरी तरफ इन विद्यालयों में जरूरी सुविधाओं का ही अभाव बना हुआ है। जिले के नौ ब्लाक में करीब 25 फीसद ऐसे विद्यालय हैं, जहां गुरुजी के पास चाक तो है पर लिखने के लिए ब्लैक बोर्ड(श्यामपट्ट)नहीं है। यह प्रेरणा एप के सर्वे में उजागर हुआ। अनेक स्थानों पर श्याम पट्ट बदहाल हैं, ऐसे में ककहरा से काम चलया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों की शिकायत के बाद भी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।