प्रतापगढ़ : बीएसए कार्यालय में देर शाम तक काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडा : बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दूसरे जनपद के 530 शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय तबादले के लिए काउंसिलिंग कराई। सुबह से शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरे जनपद के नौकरी पाने वाले शिक्षकों ने शासन की नीति पर अंतर्जनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने वालों को काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय में तीन फरवरी को बुलाया गया था। बाद में बीएसए ने तारीख में परिवर्तन करते हुए इसे चार फरवरी को कर दिया। मंगलवार को सुबह से ही बीएसए कार्यालय में आवेदन करने वाले शिक्षकों की भीड़ जुट गई थी। बीएसए अशोक कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। काउंसिलिंग के दौरान आवेदन करने वाले शिक्षकों की जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि के साथ ही अन्य जानकारियों को देखा गया। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 530 शिक्षकों की ब्लॉकवार काउंसिलिंग कराई गई है।