क्रासर : 2 फरवरी से 4 फरवरी अमृतसर में किया गया आयोजन
क्रासर : शिक्षा में आई सी टी के प्रयोग के लिए नागेन्द्र कुमार चौरसिया को स्मार्ट गुरु अवॉर्ड से किया गया सम्मान
महराजगंज
सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत नवोदय क्रान्ति परिवार भारत के द्वितीय नेशनल कांफ्रेंस फार गवर्नमेंट टीचर ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में जिले के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। बृजमनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र चौरसिया को स्मार्ट गुरू तथा घुघली ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा में शिक्षक डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 2 फरवरी से 4 फरवरी अमृतसर में आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश के 23 प्रदेशों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम में जनपद महराजगंज का प्रतिनिधित्व नागेन्द्र चौरसिया तथा डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने किया l जिसमें नागेन्द्र कुमार चौरसिया को प्राथमिक शिक्षा में आई सी टी के बेहतरीन प्रयोग के लिए स्मार्ट गुरु अवॉर्ड से सम्मानित किया l शिक्षा के क्षेत्र में दोनों शिक्षकों का कार्य जनपद व प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के शिक्षकों को प्रेरणा देने वाली है ।
नेशनल अवार्ड पाने पर शिक्षकद्वय को बधाई देने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष टीएन गोपाल, महामंत्री उपेन्द्रनाथ पाण्डेय, मिठौरा ब्लाक अध्यक्ष अभय कुमार दुबे, घुघली ब्लाक अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ. नित्यानंद मिश्र, डॉ अनिल त्रिपाठी, यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार दुबे, भूरे लाल, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, चन्द्रपाल सिंह, दृगेश पटेल, डायट प्रवक्ता रामजी प्रसाद, एसआरपी कृष्ण मोहन पटेल, लवकुश वर्मा, तपसा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा, शिवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ मृगेश बहादुर सिंह, अनुज कुमार तिवारी, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल आदि ने बधाई दिया है।