फर्रुखाबाद : बच्चों की परीक्षा में शिक्षकों की अनदेखी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौज : परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षा के दूसरे दिन भी स्कूलों में अफरातफरी का माहौल रहा। सत्र परीक्षा को लेकर कहीं भी शिक्षक गंभीर नहीं दिखे। कहीं शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर पेपर लिखने के बाद धूप सेंकते रहे तो कहीं आपस में बतियाते देखे गए। परिषदीय विद्यालयों और बॉ विद्यालयों में सत्र परीक्षा के दूसरे दिन भी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। संबंधित बिषय के शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड पर पेपर लिख दिया। इसके बाद शिक्षक मैदान में धूप सेंकते रहे। वहीं कई जगह शिक्षक आपस में बाते करते रहे। बच्चों ने या तो किताबों से देखकर उत्तर लिखे या फिर एक दूसरे से पूंछ कर प्रश्नों के उत्तर लिखे। सत्र परीक्षा को लकर शिक्षक भी गंभीर नहीं दिखे। सत्र परीक्षा के दूसरे दिन शिक्षकों और छात्रों की मनमानी हावी रही। कुछ बच्चे तो ब्लैक बोर्ड पर लिखे प्रश्नों को कापी पर लिखकर ही बैठ गए। शिक्षकों ने बच्चों से यह भी पूंछना मुनासिब नहीं समझा कि उन्हें प्रश्नों का मतलब समझा में आ रहा है या नहीं। बीएसए दीवान सिंह ने बताया कि सत्र परीक्षा में शिक्षकों की लापरवाही की शिकायतें लगातार मिल रहीं है। शिकायतों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।