महराजगंज : परीक्षा के दिन भी छात्र अनुपस्थित, सुचिता पर भी सवाल महराजगंज बच्चों के शिक्षा के स्तर को परखने के लिए परिषदीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में ब...
महराजगंज: बच्चों के शिक्षा के स्तर को परखने के लिए परिषदीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बुधवार को विभाग द्वारा कराए गए लर्निंग आउटकम की परीक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखी। कहीं एक ही कक्षा में विद्यालय के सभी बच्चों को बैठाकर परीक्षा का कोरम पूरा किया गया तो , कहीं बच्चे बैग लेकर परीक्षा देते मिले। सामान्य दिनों की तरह आज भी बड़ी संख्या में छात्र अनुपस्थित मिले। जागरण टीम द्वारा की गई पड़ताल में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
-----
समय : 10:40 बजे
स्थान : पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई
पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई पर कुल पंजीकृत 64 बच्चों में 58 बच्चें उपस्थित रहे। दो शिक्षक बबिता वर्मा व सुनीता मिश्रा उपस्थित मिलीं । सभी बच्चे दो कमरों में जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। टीम के पहुंचने के बाद बच्चों को दूर-दूर बैठाया जाने लगा। इसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई प्रथम में पंजीकृत 70 बच्चों के सापेक्ष मात्र 44 बच्चे परीक्षा देते मिले। छात्र यहां पर बैग लेकर परीक्षा दे रहे थे। फोटो लेने के बाद तैनात पर्यवेक्षक हरिदर्शन ने आनन-फानन में बच्चों से उनके बैग अलग कराए गए।
----------------------
समय : 11:19 बजे
स्थान : पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में कुल पंजीकृत 127 बच्चों के सापेक्ष 81 बच्चे परीक्षा देते हुए मिले । उपस्थित प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह ने बताया कि कुछ बच्चे अभी बाहर हैं । पर्यवेक्षक राकेश कुमार की उपस्थिति में परीक्षा हो रही थी। डायट से पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंची पूजा चौधरी व दिव्या गुप्ता प्रधानाध्यापक कक्ष में बैठी हुई मिलीं ।
---------------------------
समय : 11:40 बजे
स्थान : कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में पर्यवेक्षक आकांक्षा गुप्ता के अलावा सहायक अध्यापक नर्वदाचंद की उपस्थिति में पंजीकृत 125 बच्चों के सापेक्ष मात्र 84 बच्चे परीक्षा देते मिले ।
---
समय : सुबह 10:49
स्थान : पूर्व व प्राथमिक विद्यालय अरघा, नौतनवा
नौतनवा क्षेत्र के पूर्व व प्राथमिक विद्यालय अरघा में की लगभग हर कक्षाओं में शोर हो रहा था। कुछ बच्चे विद्यालय के मैदान में बैठे मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों में बच्चे तो मिले, लेकिन शिक्षक नहीं थे। एक कमरे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश गुप्ता बच्चों को संयमित करते मिले। पूछने पर बताया कि 131 छात्रों में छह अनुपस्थित हैं। छह, सात व आठ के बच्चों को वह अकेले ही संभाल रहे है। एक सहायक अध्यापक अभिषेक जायसवाल थे जिनको अन्य स्कूल पर्यवेक्षक के तौर पर भेज दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय अरघा में प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद भी अकेले कक्षा तीन, चार व पांच बच्चों को परीक्षा दिलवाते नजर आए। यहां कुल 130 बच्चों ने परीक्षा दी । पांच छात्र अनुपस्थित रहे।
---------------
समय - 11:25 बजे
स्थान - प्राथमिक विद्यालय शेखफरेंदा
पर्यवेक्षक रितेश कुमार जायसवाल प्रांगण में कुर्सी पर बैठे मिले। सहायक अध्यापक आशीष कुमार जायसवाल अकेले ही परीक्षा दे रहे तीन, चार व पांच कक्षा के बच्चों को संभालते मिले। पूछने पर यह बताया कि प्रधानाध्यापक विजय गुप्ता अवकाश पर हैं। समायोजित शिक्षामित्र रवि प्रताप सिंह बीआरसी ट्रेनिग पर गए हैं। तीन, चार व पांच के कुल 71 पंजीकृत बच्चों में 10 बच्चे अनुपस्थित रहे।