बिहार : हड़ताली शिक्षकों पर हार्ड एक्शन! सरकार ने जनवरी-फरवरी के वेतन पर लगाई रोक
Bihar Teachers' Strike: बिहार सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी पर जाने वाले शिक्षकों को ही वेतन दिया जाएगा. इस मद में 1300 करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी गई है.
परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जो निर्देश जारी किया है, इसके तहत जो शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित हैं और हड़ताल में शामिल नहीं हैं, उन्हें ही वेतन भुगतान किया जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को एक बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन को रोकने के लिए आदेश दिया था.
विज्ञापन
DEO को मिलेगी पर्याप्त सुरक्षा
बता दें कि सरकार ने वैसे जिला शिक्षा अधिकारियों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश सभी डीएम और एसएसपी को दिया है जो खुद के लिए सुरक्षा की मांग करेंगे. दरअसल, दो शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद पटना के डीईओ के साथ शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप है. गृहराज्य विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय आरक्षी अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जो भी शिक्षा अधिकारी सुरक्षा की मांग करते हैं, उन्हें अविलंब सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
दो शिक्षकों को किया गया था बर्खास्त
बता दें कि मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा में व्यवधान डालने वाले पटना के दो शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. साथ ही सहरसा में अभिलेखों को नुकसान पहुंचाने और स्कूल को बंद कराने के आरोप में चार शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.