प्रतापगढ़ : आवारा मवेशियों को स्कूल में किया बंद
हिन्दुस्तान टीम, प्रतापगढ़ - कुंडा : आसपुर देवसरा के सैलखा में आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने रविवार देर रात गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बंद कर ताला जड़ दिया। सोमवार सुबह शिक्षक व बच्चे स्कूल पहुंचे तो हैरान रह गए। पुलिस व ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाकर मवेशियों को बाहर निकाला। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक शिक्षण कार्य बाधित रहा।
आवारा जानवरों से फसलों को नुकसान पहुंचाने पर आक्रोश है। सैलखा के किसानों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आवारा मवेशियों को बंद कर गेट पर ताला जड़ दिया। सोमवार सुबह बच्चे पढ़ने पहुंचे तो गेट में बाहर से ताला लगा पाया। स्कूल के अंदर दर्जनों आवारा मवेशी बंद थे। शिक्षण कार्य बाधित होने की सूचना प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव ने विभागीय अधिकारियों व आसपुर देवसरा पुलिस को दी। आसपुर देवसरा थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एडीओ पंचायत रामजी मिश्र व ग्राम पंचायत अधिकारी बिंदू ने समझाकर शांत कराते हुए करीब साढ़े दस बजे मवेशियों को स्कूल से बाहर निकलवाया। इसके बाद शिक्षण कार्य शुरू हो सका। लेकिन तब तक कई बच्चे घर वापस जा चुके थे।
आसपुर देवसरा एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सैलखा में कुछ लोगों ने आवारा मवेशियों को बंद कर रखा था। ग्रामीणों को समझाकर मवेशियों को विद्यालय से बाहर निकलवाया और उन्हें सफाईकर्मियों की मदद से गो आश्रय स्थल अतरौरा पहुंचाया गया। ग्रामीणों को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है।