लखनऊ : नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को 22 मार्च तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी ।
प्रेषक ,
सात शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) ,
उ०प्र० , निशातगंज , लखनऊ ।
सेवा में ,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,
उत्तर प्रदेश ।
पत्रांक - शि०नि० ( 40 ) / 92445 - 693 / 2019 - 20 दिनांक 13 मार्च , 2020
विषयः नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के कक्षा- 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को बन्द किये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय ,
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में " नोवेल कोरोना वायरस " के संक्रमण से निरोधात्मक कार्यवाही एवं छात्र - छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के कक्षा - 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को दिनांक 14 - 03 - 2020 से 22 - 03 - 2020 तक बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
अतः इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से दिनांक 14 - 03 - 2020 से 22 - 03 - 2020 तक कक्षा - 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को बन्द कराया जाना सुनिश्चित करें । परिषदीय विद्यालयों में जो परीक्षा दिनांक 16 मार्च से 23 मार्च, 2020 के मध्य सम्पन्न करायी जानी थी , उसे 23 मार्च से 28 मार्च , 2020 की अवधि में सम्पन्न कराया जाये । पत्र के साथ संलग्न कोरोना वायरस से बचाव संबंधी पोस्टर को प्रत्येक विद्यालय में दो प्रमुख स्थानों पर जागरूकता की दृष्टि से चस्पा कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाय ।
संलग्नक - उक्तवत
भवदीय ,
डा० ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह )
शिक्षा निदेशक ( बे0 ),
उ0प्र0 निशातगंज , लखनऊ ।
पृ०सं० - शि0नि0 ( 40 ) / 92445 - 693 /2019 - 20
तदिनांक
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1 - अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा अनुभाग - 5 , उत्तर प्रदेश शासन , लखनऊ ।
2-महानिदेशक , स्कूल शिक्षा , उ0प्र0 , लखनऊ ।
3-समस्त जिलाधिकारी , उत्तर प्रदेश ।
4-राज्य परियोजना निदेशक , सर्व शिक्षा अभियान , उत्तर प्रदेश ।
5-निदेशक , बेसिक शिक्षा , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।
6-निदेशक , माध्यमिक शिक्षा , उ0प्र0 , लखनऊ ।
7- सचिव , उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज ।
8-समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) . उत्तर प्रदेश ।
9 - समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक , उत्तर प्रदेश ।
डा0(सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह )
शिक्षा निदेशक (बे0) उ0प्र0 निशातगंज,
लखनऊ ।