गोरखपुर : कोरोना के खौफ से 41% शिक्षक कॉपी जांचने नहीं पहुंचे
कार्यालय संवाददाता,गोरखपुर
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए ड्यूटी पर लगाए गये शिक्षकों में भी कोरोना वायरस का खौफ दिखा। सोमवार से शुरू हुए मूल्यांकन के पहले दिन 41 प्रतिशत शिक्षक कॉपी जांचने मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंचे। कारण पूछे जाने पर बीमार होने या बाहर होने का हवाला दिया। अनुपस्थित रहे शिक्षकों को डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है।
बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए है। इसमें सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज और एमएसआई इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और एमजी इंटर कॉलेज, एमपी इंटर कॉलेज और जुबिली इंटर कॉलेज में इण्टरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों पर कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 3,196 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है। पहले दिन 1868 शिक्षक ही पहुंचे, 1328 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
किसी भी केंद्र पर नहीं था सैनेटाइजर व मास्क
प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के निर्देश के बाद भी जिले में बने पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर सोमवार को कोरोना से बचाव और सावधानी के लिहाज से सैनेटाइजर, मास्क, साबुन सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था नहीं थी। केंद्र व्यवस्थापकों ने कहा कि शाम तक साबुन और सैनेटाइजर मंगवा लिया जाएगा। साथ ही सभी जगहों की सफाई भी हो जाएगी।
नहीं दिखी एक मीटर की दूरी
कोरोना से बचाव के लिहाज से मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को एक-एक मीटर की दूरी पर बैठने का निर्देश दिया गया था। हालांकि सोमवार को मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी जांचने के लिए ड्यूटी पर लगे शिक्षक आसपास ही बैठे दिखे। जुबिली इंटर कॉलेज के एक कमरे में कॉपी जांच रहे छह शिक्षक अगल-बगल बैठे मिले। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी देखने को मिला।
मूल्यांकन केंद्रों का हाल
1- सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज : हाईस्कूल के अलग-अलग विषयों की 1,42,909 कॉपियों को जांचने के लिए 535 शिक्षकों की तैनाती है। पहले दिन सिर्फ 217 शिक्षक ही उपस्थित हुए। पहले दिन बैठक के बाद कॉपियों की जांच नहीं हो सकी। मास्क, सैनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था भी नहीं दिखी।
2- एमएसआई इंटर कॉलेज : हाईस्कूल के अलग-अलग विषयों की 3,44,591 कॉपियों को जांचने के लिए यहां 1545 परीक्षकों की तैनाती है। पहले दिन 1000 शिक्षक ही उपस्थित हुए और 265 कॉपियों का मूल्यांकन किया। मास्क, सैनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था देखने को नहीं मिली।
3- एमजी इंटर कॉलेज - इंटर की 1,13000 कॉपियां जांचने के लिए 334 शिक्षकों की तैनाती है। पहले दिन सिर्फ 102 शिक्षक ही उपस्थित थे और 774 कॉपियों का मूल्यांकन किया। कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देश के क्रम में शिक्षकों को दूर-दूर बैठाया गया था। सैनेटाइजर, साबुन, मास्क आदि की व्यवस्था नहीं थी।
4- एमपी इंटर कॉलेज : यहां इंटर की 95 हजार कॉपियां जांची जानी हैं। 408 शिक्षकों की तैनाती है। सोमवार को इनमें 243 शिक्षक पहुंचे और 1300 कॉपियां जांचीं। कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देश के क्रम में शिक्षकों को दूर-दूर बैठाया गया था। लेकिन सैनेटाइजर, साबुन मास्क आदि की व्यवस्था नहीं थी।
5- जुबिली इंटर कॉलेज : यहां पर इंटरमीडिएट की कॉपियों को जांचने की व्यवस्था है। इंटर के अलग-अलग विषयों की 1,02054 कॉपियों को जांचने के लिए 374 शिक्षकों की तैनाती की गई है। सोमवार को इनमें से 243 परीक्षक मूल्यांकन के लिए। शिक्षकों ने 989 कॉपियों का मूल्यांकन किया।