लखनऊ : निजी विद्यालयों की जैसे सरकारी और एडेड में भी होगी आनलाइन पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
लखनऊ । वरिष्ठ संवाददाताराजकीय और एडेड माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए भी ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर मंथन शुरू कर दिया गया है। डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कई इंजीनियरों और टेक्निकल टीम से इस सबंध में बात की जा रही है। किसी इस संबंध में एक एप अथवा यूटयूब चैनल या वाट्सएप के माध्यम से यह व्यवस्था लागू कराई जाएगी। विषय वार टॉपिक्स के लेक्चर के वीडियो बनवाकर ऑन लाइन पोस्ट किए जायेंगे। जिन्हें सुनकर अथवा देखकर छात्र-छात्राएं अपने कोर्स की तैयारी करेंगे। जल्द ही यह व्यवस्था की जाएगी। इससे माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं का कोर्स न पिछड़े और न ही उनका सत्र लेट हो। ऑन लाइन ही ही उन्हें होमवर्क भी दिया जाएगा।