घुघली, महराजगंजः निष्ठा ट्रेनिंग का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार एवं शिक्षण की नवीन विधाओं से प्रत्येक शिक्षक को रूबरू करवाकर उसका लाभ विद्यार्थियों को तक पहुंचाना है । उक्त बातें बीआरसी घुघली पर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने कही । उन्होंने स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण बनाने के लिए व्यक्तिगत और सामाजिक योग्यता को कैसे विकसित करें , विषय पर टीएलएम तथा नवाचार के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा किया । प्रशिक्षक पवन कुमार पटेल ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । अजय कुमार भास्कर ने विद्यालय शिक्षा में नई पहले विषय पर चर्चा करते हुए शिक्षा में आईसीटी के महत्व पर प्रकाश डाला ।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...