महराजगंज : स्कूल बंद मिलने पर बीएसए ने सभी शिक्षकों का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंज
बीएसए जगदीश शुक्ल ने शुक्रवार को मिठौरा व निचलौल क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर बंद मिला। इस पर बीएसए ने यहां तैनात सभी शिक्षक व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन व मानदेय काट स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा बीएसए ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र का भी वेतन व मानदेय काट दिया। स्पष्टीकरण भी दिया।
प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार में बीएसए के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक मौजूद मिले। बीएसए ने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय देउरवा में निरीक्षण के समय बीएसए के सामने सहायक अध्यापिका गायत्री पटेल विद्यालय पहुंची। देर से विद्यालय पहुंचने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा। यहां अनुपस्थित मिले शिक्षामित्र अखिलेशचंद का एक दिन का मानदेय काट दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय देउरवा में अनुपस्थित सहायक अध्यापक मोहन शर्मा व विनोद कुमार शर्मा का एक दिन का वेतन काटा। प्राथमिक विद्यालय पिपरहिया टोला सेमरहना में बच्चों की बेहद कम उपस्थिति देख बीएसए ने सभी शिक्षकों को कठोर चेतावनी दिया। मिठौरा क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय दुरदशही व निचलौल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिधावे व खोन्हौली में सभी शिक्षकों को पढ़ाते देख बीएसए ने शाबासी देते हुए लगन से शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। बीईओ श्याम सुन्दर पटेल ने परतावल क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनगड़ा, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित, प्राथमिक विद्यालय सेमरा चंद्रौली व पिपरहिया का निरीक्षण किया। कायाकल्प कार्य की प्रगति देखा। सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के औचक निरीक्षण में शुक्रवार को मिठौरा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर बंद मिलने पर बीएसए ने समस्त स्टाफ का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा अन्य कुल नौ विद्यालयों के निरीक्षण में करीब आधा दर्जन शिक्षकों के खिलाफ वेतन रोकने और स्पष्टीकरण की कार्रवाई की गई है।
बीएसए ने शुक्रवार को मिठौरा, सिसवा व निचलौल ब्लाक के कुल नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर बंद पाए जाने के आरोप में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं अंशकालिक अनुदेशकों के एक-एक दिन का वेतन/मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय देउरवा सहायक अध्यापक गायत्री पटेल निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित हुईं। जिनके विलंब से उपस्थित होने के संबंध में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार, देउरवा, पिपरिया टोला सेमरहना, दुरदशही, सिधावे व खोन्हौली के निरीक्षण में सब कुछ सामान्य मिला।