नौनिहालों की होगी अपनी सरकार , बनेंगे मंत्रिमंडल
विकास विश्वकर्मा आजमगढ़ तैयारी परिषदीय स्कूलों में पठन - पाठन का . शैक्षिक गुणवत्ता को लेकरछात्रसंघ माहौल बनाने व बच्चों की प्रतिभा पदाधिकारियों से भी होगी चर्चा निखारने के लिए छात्र संसद गठन • बच्चों की समस्याओं को अफसरों तक की तैयारी चल रही है । बच्चों को पहुंचाएंगे मंत्रिमंडल सदस्य मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य परियोजना निदेशालय ने छात्र संसद गठन की प्रक्रिया के तहत सभी विद्यालयों में हेड ब्वाय और हेड गर्ल चुनने को कहा है । छात्र संसद में बच्चों का मंत्रिमंडल होगा । प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र संसद के गठन के बाद बच्चों को पढ़ाई संबंधित तमाम तरह की जिम्मेदारियां दी जाएंगी । हफ्ते में तीन दिन मंत्रिमंडल संग बैठकर शिक्षक चुनिंदा विषय पर चर्चा भी जागरण कैरीकेचर करेंगे । संसद के पदाधिकारी हेड ब्वाय और हेड गर्ल पढ़ाई के साथ स्कूलों “ मंत्रिमंडल के माध्यम से बच्चों को में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर शिक्षा की मुख्यधारा और स्कूलों भी नजर रखेंगे और सझाव देंगे । साथ की जिम्मेदारियों से जोड़ने का प्रयास ही अमल कराने में भी महती भूमिका होगा , ताकि विद्यालयों में शिक्षा बेहतर हो निभाएंगे । सके । इसे जमीन पर उतारने के निर्देश _ _ छात्र संसद में प्रधानमंत्री उप का इंतजार किया जा रहा है । प्रधानमंत्री , सचिव एवं पांच सदस्यों अमरबहादुर राय , प्रभारी बीएसए का मंत्रिमंडल होगा । मंत्रिमंडल गठन होने के बाद सभी पदाधिकारियों को की जिम्मेदारी मंत्रिमंडल के जिम्मे स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता और होगी । अफसरों का मानना है कि अन्य जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी । इससे जहां बच्चों में देश - समाज पढ़ाई के साथ ही अन्य अन्य के प्रति समझ बढ़ेगी वहीं स्कूलों में समस्याओं को अफसरों तक पहुंचाने पठन - पाठन बेहतर होगा ।