हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
- शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, हस्तक्षेप करने की मांगलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राजधानी समेत प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों में काम कर रहे शिक्षक और कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए सभी शिक्षक संगठन बुधवार को खड़े हो गए। संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, हेम सिंह पुंडिर, जगवीर किशोर जैन समेत अन्य ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इन शिक्षकों को आपदा के दौरान होने वाली आर्थिक हानी से मुक्त रखा जाए। लॉकडाउन के दौरान का पूरा वेतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने इनके लिए अतिरिक्त पैकेज की मांग उठाई है। वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय और महामंत्री अंशु केडिया ने कहा है कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में सरकार सुनिश्चित करे कि निजी शिक्षण संस्थान प्रबंधनों के स्तर पर इनके वेतन में किसी भी तरह की कटौती न की जाए।