निष्ठा में प्रशिक्षित हुए शिक्षक, कोरोना के प्रति भी हुए अवेयर
बीआरसी केंद्र पाकबड़ा में सोमवार को ग्रामीण ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को दिए जाने वाले निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे चक्र का समापन किया गया।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन एआरपी डा. रितु त्यागी के द्वारा सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को अपने-अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाते हुए ब्लॉक, जनपद व पूरे उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राइमरी विद्यालय पाकबड़ा प्रथम के प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा ने शिक्षकों को रुचिपूर्ण गतिविधि के द्वारा बच्चों को खेल-खेल में मात्राएं सिखाने का तरीका बताया। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमसुख गंगवार ने की। अंत में सभी शिक्षकों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने को कहा गया। इस मौके पर अंकुर रस्तोगी, व्योम गुप्ता, आशीष कुमार, दीपक, सूरज शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सचिन भटनागर, रोहित कुमार, प्रवेश गुप्ता, अनिरुद्ध, सचिन रस्तोगी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।