
लखनऊ: कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. भारत के लोग भी अब दहशत में हैं. इसको लेकर कई राज्यों सरकारों ने अपने प्रदेश में बंद घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है. साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक बंद कर दिया है. उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने यह आदेश देते हुए कहा कि 8वीं तक के सभी छात्र बिना परीक्षा के ही उत्तीर्ण घोषित होंगे