लखनऊ : कोराना वायरस के कारण UP के सरकारी स्कूलों में जागरूकता अभियान के बीच उठी 15 मार्च तक छुट्टी की मांगLucknow News in Hindi
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार से मांग की है कि 15 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद किया जाए. इसके पीछे उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से छात्रों को बचाए रखने की कोशिश का तर्क दिया है.
- NEWS18UTTARPRADESH
- LAST UPDATED: MARCH 5, 2020, 8:42 PM IST
- मनीष कुमार
लखनऊ. कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते प्रकोप को लेकर शिक्षा महकमे में भी काफी खलबली मची हुई है. एक तरफ भारत सरकार के भेजे निर्देश के मुताबिक यूपी के शिक्षा विभाग ने जागरूकता फैलाने को लेकर पहल करनी शुरू कर दी है. वहीं नोएडा में 2 स्कूलों को और आगरा में भी कई स्कूलों को बंद किए जाने के बाद अब सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी की मांग उठने लगी है.
शिक्षकों से संबंधित कई संगठनों ने शिक्षा विभाग के अफसरों को चिट्ठी लिखकर यह मांग उठाई है कि अगले कुछ दिनों के लिए सरकारी विद्यालयों में भी छुट्टी कर दी जाए. उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार से मांग की है कि 15 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद किया जाए. इसके पीछे उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से छात्रों को बचाए रखने की कोशिश का तर्क दिया है. इस मामले पर फिलहाल किसी अधिकारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को जारी किए निर्देश
वहीं एक दिशा-निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिलों में भेजा गया है. भारत सरकार के भेजे निर्देश के मुताबिक यूपी के शिक्षा विभाग ने पहल करनी शुरू कर दी है. स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से जारी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की चिट्ठी में यह निर्देश भेजा गया है कि कोरोना वायरस के प्रति स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाए. इन्फेक्शन से बचने के लिए बच्चों को क्या करना चाहिए इसके बारे में शिक्षकों को बताने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत सरकार ने जारी किया है सर्कुलर
बता दें कि भारत सरकार ने सभी राज्यों के शिक्षा विभाग के प्रमुखों को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूलों में शिक्षक छात्रों को कोरोनावायरस के बारे में बताएं. साथ ही इससे बचाव के तरीके के बारे में भी छात्रों को गहनता से समझाएं. इस वायरस से कैसे बचा जाए? इसके सभी उपायों के बारे में शिक्षक छात्रों को समझाएं.
Samjha diya gaya aaj subah hi bachho ko
जवाब देंहटाएं