महराजगंज : कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन की स्थिति को देखते हुए जनपद के समस्त प्रबन्धक / प्रधानाचार्य , सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के विद्यालयों को संज्ञानित हो कि छात्रों/छात्राओं के तीन माह के फीस की नवीन चार्ट से अभिभावकों को सूचित करने के सम्बंध में आदेश जारी।
कार्यालय_जिलाधिकारी_महराजगंज ।
दिनाँक 07 अप्रैल , 2020
प्रबन्धक / प्रधानाचार्य , सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के विद्यालय, जनपद - महराजगंज।
आप सभी भली - भाँति अवगत हैं कि मा० प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार कोविड - 19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दिनॉक 14 अप्रैल , 2020 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में लाकडाउन है । जनपद महराजगंज में उक्त लाक डाउन के कारण अभिभावकों व उनके परिजनों के द्वारा उनका कारोबार व रोजगार प्रभावित होने के दृष्टिगत , विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की फीस माह अप्रैल , मई व जून , 2020 , जो माह अप्रैल , 2020 में ही पूर्व वर्षों की भॉति जमा कराया जाना है , के समयावधि बढ़ाये जाने की मांग की जा रही है ।
जनपद - महराजगंज में लाक डाउन के कारण अभिभावकों एवं उनके परिजनों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये आप सभी को आदेशित किया जाता है कि वर्ष 2020 - 21 में छात्रों की फीस ( माह अप्रैल , मई व जून , 2020 ) तीन महीने की माह अप्रैल व मई , 2020 में जमा ना करायें । साथ ही उक्त के अनुसार आगामी माहों में भी फीस जमा कराने का चार्ट तैयार कर अपने स्तर से समस्त अभिभावकों को अवगत करा दें । माह अप्रैल , व मई 2020 में फीस जमा न करने पर किसी भी छात्र का नाम न काटा जाय । उपर्युक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।
( डा0 उज्ज्वल कुमार ) जिलाधिकारी, महराजगंज ।