महराजगंज : कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के मध्य कषि क्षेत्र में उर्वरक कीटनाशी एवं बीज बिकी तथा रबी फसलो के कटाई मडाई के सम्बंध में जारी आदेश
प्रेस_विज्ञप्ति
शासनादेश संख्या - 149 / 2020 - सी०एक्स03 गृह ( गोपन ) अनुभाग - 3 खनऊ दिनॉक 26 मार्च 2020 एंव जिलाधिकरी महोदय महराजगंज के आदेश संख्या - 1921 दिनॉक 7 . 03 . 2020 द्वारा कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन के मध्य कषि क्षेत्र में उर्वरक कीटनाशी एवं बीज बिकी तथा रबी फसलो के कटाई मडाई हेतु आवश्यक कम्बाईन हार्वेस्टर रीपर स्टा रीपर थ्रेसर टैक्टर ट्राली एंव संगत कृषि उपकरणों के प्रयोग की अनमति दी गयी है ।
अत : जनपद के अन्दर कम्बाईन हार्वेस्टर के संचालन में किसी भी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है । कृषि यत्रों से सम्बन्धित दुकानो / प्रतिष्ठानों के संचरण को लॉकडाउन से मक्त रंखा गया है । तदक्रम में जनपद के समस्त कृषक / कम्बाईन मालिको को सचित किया जाता है , कि निम्न शर्तो का पालन करते हुए रबी फसलों की कटाई कार्य करावें ।
1 - कम्बाईन हार्वेस्टर पर चार हेल्पर एंव एक चालक ही अनुमन्य है ।
2 - कम्बाईन पर कार्य करने वाले सभी श्रमिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें अर्थात प्रत्येक श्रमिक 01 मीटर की दूरी बनाए रखें ।
3 - कम्बाईन हार्वेस्टर पर कार्य करने वाले सभी श्रमिक हाथ साफ करने हेतु सेनेटाइजर अथवा साबुन का उपयोग करें।
4 - कम्बाईन हार्वेस्टर पर कार्य करने वाले श्रमिकों के कपड़ो की धुलाई प्रत्येक दिन करावें ।
5 - कम्बाईन हार्वेस्टर से कटाई / मड़ाई के समय स्थानीय लोगो / बच्चों को दूर रखा जायें ।
( हिमांचल सोनकर )
जिला कृषि अधिकारी
महराजगंज ।
कार्यालय जिला कृषि अधिकारी महराजगंज । पत्रॉक 02 / 4 - कृषि / विविध / प्रेस विज्ञप्ति / 2019 - 20 / दिनॉक 4 . 4 - 2020 प्रतिलिपिः - निम्नलिखित को सूचानार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
1. जिलाधिकारी महोदय महराजगंज की सेवा में सादर अवलोकनार्थ
2 . पुलिस अधीक्षक महराजगंज।
3 . मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज ।
4 . समस्त उपजिलाधिकारी जनपद महराजगंज ।
5 . संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर मण्डल गोरखपुर ।
6 . उप कृषि निदेशक महराजगंज ।
7 . जिला कृषि रक्षा अधिकारी महराजगंज।
8 . सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक , सहकारिता महराजगंज ।
9 . सहायक सूचना निदेशक महराजगंज को इस आशय के साथ कि समस्त दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने की कृपा करें ।
10 . समस्त थोक एंव फुटकर उर्वरक / कृषि रक्षा रसायन / बीज विकेता जनपद महराजगंज।
11 . प्रभारी अधिकारी जिला कन्टोल रूम जनपद महराजगंज।
जिला कृषि अधिकारी
महराजगंज ।