महराजगंज : काव्यरंगोली रक्तबीज कोरोना ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता 2020 की सूची में BSN प्राइमरी का मास्टर के एडमिन दयानन्द त्रिपाठी 'व्याकुल' को मिला प्रदेश में 7 वां स्थान
प्रतियोगिता प्रेरक आदरणीया डॉ0 मृदुला शुक्ल जी छत्तीसगढ़ संरक्षक दादा अनिल गर्ग जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय अरुणा अग्रवाल जी कानपुर द्वारा काव्यरंगोली रक्तबीज कोरोना प्रदेशस्तरीय ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता 2020 करायी गई जिसमे साहित्य के क्षेत्र में रूचि रखने वालो ने अपनी अपनी रचनाये ऑनलाइन प्रेषित की जिसमे से चयन समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को चुना गया
काव्यरंगोली रक्तबीज कोरोना ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता 2020 की टॉप 11 सूची
1- श्री अम्बरीष अम्बर जी सीतापुर
2 -संजय शुक्ल कोलकाता
3 -डॉ रजनी रंजन घाटशिला झारखंड
4 -प्रदीप बहराइची
5 -स्नेहलता नीर रुड़की
6 -डॉ सरिता शुक्ल लखनऊ
*7 -दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल महराजगंज*
8 -अर्चना द्विवेदी अयोध्या
9 -अभय सोनी संडीला हरदोई
10- मुक्ता गुप्ता अयोध्या
11- बृजेश शंखधर प्रयागराज
टॉप इलेवन में हर प्रतिभागी अपने को प्रथम स्थान पर ही समझे 270 रचनाओं में से हमारे निर्णायक मंडल ( *प्रतियोगिता प्रेरक आदरणीया डॉ0 मृदुला शुक्ल जी छत्तीसगढ़ संरक्षक दादा अनिल गर्ग जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय अरुणा अग्रवाल जी कानपुर*) द्वारा लगभग 35 स्तरीय रचनायें हमें प्रेषित की गई जिसमें से उपरोक्त 11 को सर्वश्रेष्ठ रचना सम्मान से सम्मानित किया गया।यद्द्पि उन सभी 35 रचनायें भी इन्हीं के समकक्ष है और सभी रचनाकारों ने बहुत ही श्रम और लगन से काव्य सृजन किया है। सभी मेहनत बराबर करते हैं किंतु सभी को टॉप टेन में शामिल नहीं किया जा सकता ।
इसी के साथ आप सभी का *आशुकवि नीरज अवस्थी*
काव्यरंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका
श्याम सौभाग्य फाउंडेशन रजिस्टर खमरिया पंडित