22 अप्रैल वर्ल्ड अर्थ डे के डिजिटल वर्चुअल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता पर GREEN IDOL AWARD से लक्ष्मीपुर के शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी "व्याकुल" हुए सम्मानित
महराजगंज
BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम की रिपोर्ट
22 अप्रैल वर्ल्ड अर्थ डे के डिजिटल वर्चुअल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता पर GREEN IDOL AWARD से सम्मानित होने का अवसर मिला ।
इस सम्मान समारोह में कार्यक्रम संयोजक
डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी के साथ ही उत्साहवर्धन कर रहे
आदरणीय मुख्य अतिथि
श्री अशोक कुमार सिंह,
जिला विद्यालय निरीक्षक, महराजगंज
- अति विशिष्ट अतिथि :
श्री अमरनाथ दूबे जी
वरिष्ठ आइएएस व ट्रेनिंग सेक्रेटरी
भारत सरकार
- श्री अमरेन्द्र शर्मा जी
विज्ञान संचारक
- श्री अनुज कुमार तिवारी जी
वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण द्वारा लाक डाउन का पालन करते हुए डिजिटल कार्यक्रम में आन लाइन प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ।
दयानन्द त्रिपाठी को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उनकी मौलिक रचना जो नीचे वर्णित है :-
विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल
======//=====//======
तेरे सुमन से जग विख्याता
तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।
स्वच्छ सांची से तन-मन को,
पुलकित करने वाली है
तेरी ममता की छावों में
हरे भरे वृक्षों कि
शोभा बड़ी निराली है
जल जीवन तेरा सबको भाता
तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।
शस्य श्यामला धरा कहीं पर
कहीं पर्वत और पठार है
तेरी गोदी में श्रीराम का तीरथ
तूँ सबसे बड़ी ममता सी कीरत
तेरे दिये समीर से सब जन
जग में जीवन की प्यास बुझाता
तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।
भले आसमाँ अनेक रंग धरे
तुझको ही सब सुहाता है
कौन सा जीव किस तरह बने
तूँ जननी बन जन्माती है
"व्याकुल" विनय करता है
करें न हम तुझको खंडित
यह स्वच्छ भाव मन में आता
तुझको नमन हे ! पृथ्वी माता।।
के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर केशवमणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, बैजनाथ सिंह, चंद्रभान प्रसाद, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, राघवेंद्र नाथ पांडेय, मनौवर अली अंसारी, राकेश पटेल, गिरिजेश पाण्डेय, अखिलेश पाठक डा. धनन्जय मणि त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने बधाई दी।