एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के आह्वावन पर दुनिया के तमाम देश जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, मैक्सिको, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बंगलादेश और इजरायल समेत कई देशों ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट्स ऑफ करके दिया जलाने का किया समर्थन।

1 comments

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी के आह्वावन पर दुनिया के तमाम देश जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, मैक्सिको, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बंगलादेश और इजरायल समेत कई देशों ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट्स ऑफ करके दिया जलाने का किया समर्थन।

कोरोना वायरस की चुनौती और देश में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रात 9 बजे अपने-अपने घरों के बाहर या फिर अपनी बलकनी में दीये जलाए। पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीया जलाया तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक यही नजारा देखने को मिला।राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम लोगों तक सभी इस प्रकाश उत्सव में शामिल दिखे। प्रकाश का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह रात दिवाली का उत्सव हो।  

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दीये जलाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने घरों से दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया।

 

पीएम मोदी ने भी जलाए दीप

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम दी की अपील पर जहां पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीप जलाकर यह जता रहा था कि पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है, तो वहीं इस मौके पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रकाशोत्सव में लोगों के साथ हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने दीये जलाने की चार तस्वीरों को ट्वीट कर लोगों के साथ साझा किया। इसके साथ ही, उन्होंने इन तस्वीरों के साथ संस्कृत में दो लाइन भी लिखा- शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥  

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
1.27 लाख लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

ये भी पढ़ें: शिवराज,आदित्यनाथ ने जलाए कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए दीये

पूरे देश ने दीया जलकार कोरोना के खिलाफ दिखाई एकजुटता

लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीये लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे। इन नजारों को देखकर ऐसा लगा रहा था कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है। पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए।

Gujarat: People have turned off the lights of their houses&lighted earthen lamps in Ahmedabad. Prime Minister Modi had requested everyone to switch off all lights of their houses today at 9 PM for 9 minutes&just light candles or 'diyas', to mark the fight against .

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
281 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने जलाया दीया

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी की अपील पर इस लड़ाई की उनकी मां ने भी मजबूत दी। उनकी मां हीराबेन ने भी घर में दीया जलाया। उन्होंने अपने घरों की लाइट को ऑफ कर थाली में दीप लेकर 9 मिनट तक जलाया।

Gujarat: Mother of PM Modi, Heeraben, lights an earthen lamp after turning off all lights at her residence. India switched off all the lights for 9 minutes at 9 PM today & just lit a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against as per PM's appeal.

Twitter पर छबि देखें
1,975 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

सीएम योगी बोले, 130 करोड़ की आबादी की ताकत मानेगी दुनिया

ओम के आकार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीया लखनऊ स्थित आवास पर जलाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों ने जिस तरह के कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, उसके बाद यह साफ है कि कोरोना हारेगा। इसके साथ ही, दुनिया भारत के 130 करोड़ की आबादी की ताकत को दुनिया महसूस करेगी। योगी ने इस मौके पर कहा कि जब तक लॉकडाउन चल रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

ये भी पढ़ें: बिहार लाइव : लोगों ने उत्साह के साथ जलाए दीप और मोमबत्ती

Lucknow: UP CM Yogi Adityanath lights earthen lamps to form an 'Om', at his residence. PM Modi had appealed to the nation to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, and just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against .

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
305 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पीएम ने लोगों को दिलाई थी याद

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 अप्रैल) को सुबह देशवासियों को ये बात याद दिलाई कि वे रात को नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद करने की याद दिलाई। ट्विटर पर मोदी ने लोगों को एक बार फिर से याद दिलाते हुए हैशटैग 9 बजे 9 मिनट लिखा। कुछ ही मिनटों बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वही ट्वीट किया, “आज रात नौ बजे नौ मिनट।”

रविवार को पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को देशवासियों से रात 9 बजकर 9 मिनट पर दीपक या मोमबत्ती जलाने को कहा था। उन्होंने कहा, “5 अप्रैल (रविवार) को, रात 9 बजे अपने घरों में सभी बत्तियाँ बंद कर दें, अपने दरवाजों पर या अपनी बालकनी में खड़े हों, और 9 मिनट के लिए मोमबत्तियाँ या दीये, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं।”

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ भारत की जंग, अमित शाह ने अपने आवास पर जलाया दीया

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाने की अपील की थी। 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बालकनी-खिड़कियों के सामने खड़े होकर पांच मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील की थी।

1 टिप्पणी:

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।