महराजगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय हेतु प्रिण्ट मीडिया ( विभिन्न समाचार - पत्रों ) सोशल मीडिया ( व्हाट्सएप , फेसबुक , विटर ) के माध्यम से जन सामान्य करने हेतु अपील कराये जाने के सम्बन्ध् मेें
पत्रांक / सं0वि0 / 22 - 25 / 2020-21 दिनांक । 14 - 04 - 2020 आदेश
जनपद के समस्त राजकीय , सहायता प्राप्त , स्ववित्त पोषित , संस्कृत विद्यालयों , सी0बी0एस0ई0 एवं सी0आई0एस0सी0ई०विद्यालयों के प्रधानाचार्य , अभिभावक - शिक्षक संघ , जिला अभिभावक संघ , मातृ अभिभावक संघ , अन्य संघों यथा - रोटरी / लायन क्लब एवं केन्द्र / राज्य के प्राधिकारियो को सूचित किया जाता है कि शिक्षा निदेशक ( मा० ) उ0प्र0 लखनऊ ने अपने पत्रांकः शिविर / 707 - 810 / 2019 - 20 दिनांक 12 अप्रैल 2020 के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय हेतु प्रिण्ट मीडिया ( विभिन्न समाचार - पत्रों ) सोशल मीडिया ( व्हाट्सएप , फेसबुक , विटर ) के माध्यम से जन सामान्य करने हेतु अपील कराये जाने का निर्देश दिया गया था । जिसके अनुपालन में आप द्वारा अपील की जा रहा है किन्तु शासन / विभाग के द्वारा समीक्षा के दौरान जनपद / मण्डल में अपील जारी करने की संख्या अन्य मण्डल की अपेक्षा कम होने के कारण असन्तोष व्यक्त किया गया है । अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि -
1 . प्रधानाचार्य नियमित रूप स्वयं अपील जारी करें यथा सम्भव दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराये । तथा उक्त अपील की छायाप्रति गुप में न्यूज पेपर का नाम , जनपद , एवं दिनांक अंकित कर प्रतिदिन भेजे ।
2 . प्रधानाचार्य नियमित रूप से अपनी संस्था के प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारियों से जन जागरूकता हेतु अपील जारी कराये । उक्त अपीलो को अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त कर राजकीय के राजकीय गुप में , सहायता प्राप्त के सहायता प्राप्त गुप में एवं वित्तविहीन के वित्तविहीन गुप में प्रतिदिन भेजे ।
3 . प्रधानाचार्य नियमित रूप अपनी संस्था में गठित अभिभावक - शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री से भी अपील जारी कराये तथा यथा सम्भव दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराये तथा उक्त अपील की छायाप्रति गुप में न्यूज पेपर का नाम , जनपद , एवं दिनांक अंकित कर प्रतिदिन भेजे ।
4 . प्रधानाचार्य शिक्षको एवं कक्षा अध्यापको के माध्यम से विद्यालय के छात्रों से अपील जारी कराये ( अपील में अपील करने वाले छात्र का नाम , कक्षा , विद्यालय का नाम अंकित हो ) तथा उक्त अपीलो को अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त कर राजकीय के राजकीय गुप में , सहायता प्राप्त के सहायता प्राप्त गुप में , एवं वित्तविहीन के वित्तविहीन गुप में प्रतिदिन भेजे ।
5 . प्रधानाचार्य सहयोग के लिए बिन्दु संख्या 2 , 3 एवं 4 हेतु अलग - अलग नोडल शिक्षक नामित करलें । उक्त अपीलो का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित करें ।
6 . अपील संक्षिप्त , निर्विवाद सरल एवं स्पष्ट भाषा में हो ।
(अशोक कुमार सिंह)
जिला विद्यालय निरीक्षक
महराजगंज