महराजगंज : शिक्षकों की ड्यूटी खाद्यान्न वितरण में लगाए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने लिया संज्ञान गैर जनपद के शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की
महराजगंज। बेसिक के शिक्षकों की ड्यूटी खाद्यान्न वितरण में लगाए जाने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने संज्ञान लिया है। लाकडाउन के कारण अपने गृह जनपद को जा चुके शिक्षक इस आदेेेश के आने के बाद काफी परेशान हैं । इस संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी को फोन कर सूचना दी कि खाद्यान्न वितरण में ड्यूटी लगाई गई है।
इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला को पत्र लिखकर सूचित किया। उन्होंने लिखा कि जनपद महराजगंज के शिक्षकों की ड्यूटी खाद्यान्न वितरण में लगाई गई है। उनमें जनपद महराजगंज के लगभग 60 प्रतिशत शिक्षक बाहरी जनपद के हैं। लॉकडाउन होने की वजह से अधिकांश शिक्षक अपने-अपने घरों को चले गए हैं। वर्तमान में यातायात बंद होने की वजह से जनपद महराजगंज में आ पाना गैर जनपद के शिक्षकों के लिए संभव नहीं है। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने बीएसए महराजगंज को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया कि बाहरी जनपद के शिक्षकों तथा महिला शिक्षकों को खाद्यान्न वितरण ड्यूटी से मुक्त करना न्यायोचित होगा।