महराजगंज : कोरोना ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता में दयानंद को मिला सम्मान
– कोरोना आनलाइन काव्य प्रतियोगिता में दयानंद को मिला सम्मान
– राष्ट्रीय स्तर पर काव्यान्जली प्रतियोगिता में मिला सम्मान
आनंदनगर, महराजगंज :
लक्ष्मीपुर विकास खंड निवासी शिक्षक दयानंद त्रिपाठी को आनलाइन काव्यान्जली प्रतियोगिता में श्रेष्ठ साहित्य शिल्पी सम्मान प्राप्त हुआ है । उनके इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है । इस आनलाइन प्रतियोगिता में पूरे देश से लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना पर अपनी रचना भेजी थी । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर कुल टाप 11 लोगों को सम्मानित किया गया ।
जिसमें प्रथम स्थान अम्बरीष अम्बर सीतापुर, द्वितीय संजय शुक्ल कोलकाता,
तृतीय डा. रजनी रंजन घाटशिला झारखंड रहे । वहीं जनपद के निवासी शिक्षक दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल को राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त हुआ है।प्राप्त 270 रचनाओं में से निर्णायक मंडल डा.मृदुला शुक्ल छत्तीसगढ़,संरक्षक अनिल गर्ग एवं अरुणा अग्रवाल कानपुर द्वारा लगभग 35 स्तरीय रचनायें चुनी गई। जिसमें से 11 सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को काव्यरंगोली हिंदी साहित्यिक पत्रिका के नीरज अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय शिक्षकों व शुभेच्छु जन ने प्रसन्नता जाहिर की है ।