यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू कराने की तैयारियों का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने रविवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा सचिव यूपी बोर्ड को उनके मेल पर पत्र प्रेषित कर 25 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन और सोमवार से यूपी बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा संचालन शुरू करने का निर्णय वापस लेने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि बोर्ड परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित करने पर भी जुलाई से पूर्व अगली कक्षा में प्रवेश पाने का कोई अवसर नहीं होगा। ऐसे में मूल्यांकन एवं परिणाम के लिए 30 जून तक का समय उपलब्ध है। 15 मई से भी मूल्यांकन शुरू होने पर 30 जून के पूर्व परिणाम दिया जा सकेगा। इन 25 दिनों में संक्रमण की स्थिति भी और स्पष्ट हो जाएगी।
वहीं राजकीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक मूल्यांकन स्थगित रखने की मांग की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण का कहना है कि सीबीएसई की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई है, इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षाएं टाल दी गई है। यूपी बोर्ड के मूल्यांकन केंद्रों पर महामारी से निपटने के साधन नहीं हैं। ऐसे में शिक्षकों के जीवन को खतरे में डालना उचित नहीं होगा।
छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकेत हैं।
UP Board 10th 12th result 2020 का अलर्ट पाने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, क्लिक करें
जानिए कैसे आप www.livehindustan.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- www.livehindustan.com पर जाएं।