लखनऊ : सचिवालय खुलेगा, लखनऊ में अन्य दफ्तर नहीं खुलेंगे दफ्तर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल से मिलने वाली आंशिक छूट का लाभ राजधानी में नहीं मिलेगा। दिन भर चली माथापच्ची के बाद देर शाम जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन जारी रहेगा। पूर्व में जो आपदा और राहत से जुड़े दफ्तर काम कर रहे थे वे ही आगे भी खुलेंगे। अन्य कोई भी दफ्तर नहीं खुलेगा। यह आदेश सचिवालय पर नहीं लागू होगा। सचिवालय के दफ्तरों पर पूर्व में 17 अप्रैल को सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश ही लागू रहेंगे।
डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश के अनुसार केन्द्र सरकार के गृह विभाग ने 20 अप्रैल से कुछ दफ्तर और सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए थे। लखनऊ में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट हैं। ऐसे में यहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। आदेश के अनुसार सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, प्रतिष्ठान या सेवा चाहे केन्द्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो अथवा अर्द्धसरकारी या निजी क्षेत्र की हो,प्रारम्भ नहीं होगी। सभी नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पहले की तरह ही अगले आदेशों तक पालन करते रहेंगे।