जिले के 1800 से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 24 विशेष शिक्षक कार्यरत हैं। जो प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले मूक बाधिर व दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देते हैं। विभाग की ओर से संविदा पर शिक्षकों की तैनाती की गई है। इनको प्रति माह 15,990 रुपए का भुगतान किया जाता है। हर ब्लाक में दो से तीन विशेष शिक्षकों की तैनाती की जाती हैं। जो अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके अलावा बच्चों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए संविदा पर फिजियोथैरेपिस्ट की तैनाती भी की जाती है। प्रदेश भर में 150 से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट तैनात हैं।
विशेष शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी उनको वेतन नहीं दिया जा रहा था। जब शिक्षकों ने वेतन न दिए जाने का कारण पूछा तो पता चला कि विभाग के पास वेतन देने का बजट ही नहीं है। शिक्षकों का कहना था कि लॉकडाउन में आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने दो दिन पहले आदेश जारी कर विभाग में तैनात विशेष शिक्षकों समेत सभी संविदा कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश सभी बीएसए को जारी किए हैं।