महराजगंज : कस्तूरबा विद्यालय व ट्रेनिंग सेंटर को किया गया सैनिटाइज
महराजगंज। कोरोना से पॉजिटिव मिलने वाले संक्रमितों का इलाज करने वाले चिकित्सकीय दल के ठहरने वाले स्थल कस्तूरबा विद्यालय तथा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को मंगलवार को पूर्णत: सैनिटाइज कराया गया। कोविड अस्पताल के रुप में चिह्नित मिठौरा सीएचसी में संक्रमित का इलाज कर रहे चिकित्सकीय दल के सदस्यों के कस्तूरबा विद्यालय में ठहराया गया था। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां सभी को घर जाने के लिए छोड़ दिया गया। प्रशासन ने संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए मंगलवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय मिठौरा उसके बाद एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को भी सैनिटाइज किया गया। अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पहुंचे कर्मियों ने दोनों ही स्थलों पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन के माध्यम से भवन को सैनिटाइज करने का कार्य किया। इस दौरान प्रशिक्षु एफएसएसओ नितेश शुक्ला, एडीओ पंचायत प्रद्युम्न प्रजापति, फायरमैन रतन प्रकाश पाठक, मारकंडेय आदि मौजूद रहे।