पृथ्वी दिवस पर पोस्टर बनाकर शिक्षक ने अनुपम कौशल स अ पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला बिहारी सैफ़ई इटावा ने किया जागरूक
पृथ्वी दिवस पर धरती बचाओ पर पोस्टर बनाकर बेसिक शिक्षक अनुपम कौशल ने लोगों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि आज 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस या अर्थ डे मनाया जाता है इस अवसर पर सभी संकल्प ले कि धरती बचाने के लिए हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाये, प्लास्टिक का उपयोग न करें ,धरती माँ को साफ सुथरा रखे डीजल पेट्रोल का कम से कम उपयोग करे। आज हमारी पृथ्वी कोरोना वायरस रूपी नए संकट में फंसी है इससे बचने के लिए घर पर रहें बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें।धरती माँ को बचाने में सहयोग करें।