लखनऊ : मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के अंतर्गत विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तकों के दीक्षा ऐप पर कक्षा 1, 2 और 3 हेतु आज (14 मई, 2020) की उपलब्ध वीडियो को संकलित कर यू- ट्यूब पर कराया जा रहा है उपलब्ध देेखेेंं ।
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सम्मानित सदस्यगण,
मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के अंतर्गत विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तकों के दीक्षा ऐप पर उपलब्ध वीडियो को संकलित कर यू- ट्यूब पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज( 14 मई,2020) की क्लास:
१) कक्षा एक :- हिंदी की पुस्तक “ कलरव” का अध्याय -९ , https://youtu.be/OZ1cfwGTf4c “बत्तख़- सोने के अंडे”
२)कक्षा एक :- अंग्रेज़ी की पुस्तक “मेरिगोल्ड” का Chapter-6, https://youtu.be/i64xj0sXGe0 “Lalu and Peelu”
३) कक्षा दो:- गणित की पुस्तक “ गिनतारा” का अध्याय https://youtu.be/4uUNqLBFTkk “घटाव से विभाजन”
अधिक से अधिक अभिभावकों एवं बच्चों तक पहुंचाने का कष्ट करें, जिससे बच्चे नियमित रूप से अपनी पढ़ायी कर सकें।शिक्षकगण इस शृंखला के क्रम में छात्रों से प्रश्नोत्तर भी कर सकते हैं।
छात्रों की सुलभता हेतु कक्षा १ से ८ तक की समस्त पुस्तकों का संकलन bit.ly/ssaupbooks पर उपलब्ध है।
बेसिक शिक्षा विभाग
उ0प्र0