प्रयागराज । लॉकडाउन के बीच कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में नि:शुल्क बंटने के लिए किताबें आनी शुरू हो गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के 2477 प्राथमिक एवं 1001 उच्च प्राथमिक स्कूलों के चार लाख से अधिक बच्चों के अलावा राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, समाज कल्याण विभाग, मदरसा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के तकरीबन पांच लाख बच्चों को नए सत्र में स्कूल खुलने पर किताबें बांटी जाएंगी।
अब तक कक्षा 6 की 44300 मंजरी, 10500 विज्ञान, 30000 संस्कृत पीयूषम, कक्षा 6 से 8 तक की 8700 पर्यावरण, कक्षा 5 की 43500 रेनबो और कक्षा 4 की 40000 संस्कृत पीयूषम की सप्लाई हो चुकी है और इन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज में रखा गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि 20 जून तक सभी किताबों की सप्लाई हो जाएगी और उसके बाद ब्लाक संसाधन केंद्रों को भेज दी जाएंगी। लॉकडाउन खुलने पर कोई फैसला होने के बाद किताबें बच्चों को उपलब्ध कराई जाएंगी।