प्रयागराज : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन आज से होगा शुरू
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू होगा। मूल्यांकन सिर्फ ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में शुरू होगा। वहीं, रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरेंज व रेड जोन में शिक्षकों को आने-जाने में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है क्योंकि यहां सार्वजनिक वाहनों पर प्रतिबंध है। कई शिक्षक दलों ने उनसे शिक्षकों को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया था।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन की घोषणा होते ही शिक्षकों ने इसके बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत शिक्षक शिक्षिकाओं के मूल्यांकन स्थल तक पहुंचने की थी। कई शिक्षक-शिक्षकाओं को मूल्यांकन केन्द्र तक पहुंचने में 30-80 किमी तक का सफर करना पड़ता। ज्यादातर जिलों में 2-3 मूल्यांकन केन्द्र ही बनाए गए हैं। मूल्यांकन केन्द्र जिला मुख्यालय पर होता है लेकिन आम दिनों में भी जिलों के कस्बों में तैनात शिक्षकों को यहां तक पहुंचने में परेशानी होती है। जिन परीक्षकों की ड्यूटी लगती है, उन्हें आने-जाने के लिए सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना पड़ता है। मसलन, बहराइच में कॉपी जांचने कैसरगंज, जरवल, महसी तक से शिक्षक आते हैं। जीआईसी बहराइच से जरवल रोड लगभग 70, महसी लगभग 35 और कैसरगंज लगभग 45 किमी दूर है। रेड व आरेंज जोन में सार्वजनिक वाहनों के प्रतिबंध के चलते इन्हें केन्द्र तक पहुंचने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती।
यूपी के ये जिले हैं ग्रीन जोन में-
बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी