नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं के बचे पेपरों की डेटशीट जारी, जानें किस दिन है कौन सा पेपर
सीआईएससीई की आईसीएसई यानि कक्षा 10 और आईएससीई यानि कक्षा 12 की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गयी है।...
CISCE Date Sheet 2020:
सीआईएससीई की आईसीएसई यानि कक्षा 10 और आईएससीई यानि कक्षा 12 की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गयी है। काउंसिल द्वारा दोनों ही कक्षाओं के बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए आज जारी की गयी डेटशीट के अनुसार 12वीं के एग्जाम 1 जुलाई से शुरु होकर 14 जुलाई तक चलने हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 2 जुलाई से शुरु होकर 12 जुलाई तक चलनी हैं।
साथ ही, काउंसिल ने परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए आवश्यक सावधानियों से सम्बन्धित निर्देश भी जारी किये, इनमें सैनिटाइजर को लेकर जाना, ग्लव्स पहनना, आदि शामिल हैं।
सीआईएससीई आईसीएसई (कक्षा 10) की डेट शीट
2 जुलाई - ज्योग्राफी - एचसीजी पेपर 2
4 जुलाई - आर्ट पेपर 4 (अप्लाईड आर्ट)
6 जुलाई - ग्रुप 3 इलेक्टिव और टेक्निकल ड्रॉइंग अप्लीकेशंस
8 जुलाई - हिन्दी
10 जुलाई - बॉयोलॉजी - साइंस पेपर 3
12 जुलाई - इकनॉमिक्स (ग्रुप 2 इलेक्टिव)
सीआईएससीई की आईएससीई (कक्षा 12) की डेट शीट
1 जुलाई - बॉयोलॉजी (पेपर 1) थ्योरी
3 जुलाई - बिजनेस स्टडीज
5 जुलाई - ज्योग्राफी
7 जुलाई - साइक्लॉजी
9 जुलाई - सोशियोलॉजी
11 जुलाई - होम साइंस पेपर 1 थ्योरी
13 जुलाई - इलेक्टिव इंग्लिश
14 जुलाई - आर्ट 5 - क्राफ्ट
इससे पहले को लेकर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानि आईसीएसई ने 1 मई 2020 को विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि परीक्षाओं के शुरु किये जाने की निर्धारित तिथि से 8 दिन पूर्व सूचना उपलब्ध करायी जाएगी। परिषद ने इसी पूर्व घोषणा के मद्देनजर परीक्षा की तिथि से 8 दिन पूर्व डेटशीट जारी कर दी है।
बता दें कि इस वर्ष के लिए आईसीएसई की छह विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं, जिनमें ज्योग्राफी एचसीजी पेपर 2, बॉयोलॉजी – साइंस पेपर 3, इकनॉमिक्स, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी और आर्ट पेपर 4 शामिल हैं।
वहीं, आईएससी 2020 के लिए आठ विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। जिन विषयों के पेपर होने हैं, वे बॉयोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइक्लॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश, और आर्ट पेपर 5 हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...