औरैया : औरैया हादसे के बाद डीजीपी का निर्देश, रात 10 से सुबह 4 बजे तक यूपी में नहीं चलेंगे सवारी वाहन
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
पुलिस पर कार्रवाई से नाराजगी
औरैया हादसे के बाद दो एसएचओ के निलंबन और पुलिस अधिकारियों से मांगे गए स्पष्टीकरण को लेकर महकमे में नाराजगी है। पुलिस अफसरों के बीच चर्चा है कि सभी जिलों के डीएम को श्रमिकों को भेजने के लिए प्राइवेट बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे जुड़ा 15 मई का अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार का सभी डीएम को जारी पत्र वायरल हुआ है। इसमें कहा गया है कि रोडवेज बसें कम पड़ने पर डीएम प्राइवेट बसें भी ले सकते हैं और लोकसभा चुनाव की दर से इनका भुगतान होगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि इसके बावजूद डीएम बसों का इंतजाम नहीं कर रहे और मजदूर जान गंवा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने निर्देश भी दिए कि प्रवासी मजदूरों को सभी प्रकार की सुविधाएं देना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। 13 अप्रैल को भी इस संबंध में शासनादेश जारी हुआ था।• एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश में अब रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक कोई भी सवारी वाहन नहीं चलेंगे। सिर्फ मालवाहक ट्रकों और गाड़ियों को इस दौरान सड़कों पर चलने की अनुमति होगी। औरैया सड़क हादसे के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इसके निर्देश जारी किए हैं।
डीजीपी ने बताया कि औरैया हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने हादसों को लेकर समीक्षा की। उस बैठक में ही ये निर्देश दिए गए हैं। बैठक में यूपी-112 की पीआरवी टीमों और थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात में पट्रोलिंग करेंगे। यूपी-112 की गाड़ियां हाई-वे पर मौजूद रहेंगी और ओवर स्पीडिंग पर नजर रखेंगी।
सामान लदे वाहन से उतारी जाएंगी सवारियां
डीजीपी ने बताया कि सामान लदे वाहनों में किसी सवारी को जाने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों को उतारकर शेल्टर होम में भेजने के बाद जिला प्रशासन की मदद से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सभी डीएम को 200-200 वाहन रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि मजदूर किसी अन्य साधन से न आए-जाएं, इसके लिए महोबा व झांसी से गोरखपुर-वाराणसी के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं। अभी तक सहारनपुर वाले रूट से ये ट्रेनें चल रही थीं।