लखनऊ : करीब चार हजार शिक्षक जांचेंगे 12 लाख कांपियां, मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ सैनिटाइजेशन
लखनऊ के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ सैनिटाइजेशन और फागिंग
लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर करीब चार हजार परीक्षक 12 लाख कॉपियां जांचेंगे। मूल्यांकन कार्य मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। रविवार को सभी केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजेशन और फागिंग कराई गई।
आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षकों को
डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षकों और कर्मचारियों से आधे घंटे पहले मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है। आधे घंटे पहले पहुंचने से सभी का पहले थर्मल स्कैनर से परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र पर वायरस संक्रमण से सुरक्षा के मदद्देनजर सभी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। एक डीएचई (उप प्रधान परीक्षक) के अंडर में करीब 10 परीक्षक रहेंगे। सीसी कैमरे की निगरानी में कॉपियां जांची जाएंगी। नए केंद्रों पर एक महिला और एक पुरुष दो-दो कोठारी रहेंगे
मूल्यांकन केंद्र
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, निशातगंज इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंगार नगर आलमबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरानगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना ।
हंगामे की आशंका से तैनात रहेगा भारी पुलिस बल
माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार को केंद्रों पर मूल्यांकन के विरोध में हंगामे की आशंका जताई जा रही है। इस कारण भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। शासन की और से प्रयास यह है कि किसी भी हाल में इस बार मूल्यांकन कार्य पूर्ण कराना है। जिससे 10वीं और 12वीं के विद्यर्थियों का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जा सके।