मऊ : उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 मई से
जासं, थानीदास (मऊ) : अब ऑरेंज जोन में भी यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू हो जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सचिव नीना श्रीवास्तव के आदेशानुसार ग्रीन जोन के अलावा प्रदेश के 36 ऑरेंज जोन जनपदों में मूल्यांकन 12 मई से शुरू किया जाएगा।परीक्षकों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए मूल्यांकन प्रारंभ कराने का निर्णय शासन की अनुमति से लिया गया है। केंद्रों में जीवाणुरोधी दवाओं का छिड़काव कराकर कैंपस व परीक्षकों के बैठने के स्थान को सैनिटाइज कराया जाएगा।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शहर के एएल नोमानी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज तथा तालीमुद्दीन इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियां जांची जाएंगी। वहीं मुस्लिम इंटर कालेज, जीवनराम इंटर कालेज तथा शहीद इंटर कालेज मधुबन में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र मे साबुन, पानी का इंतजाम रखने का निर्देश दे दिया गया है।डीआइओएस ने कहा कि परीक्षकों को रास्ते में आने-जाने के पास के रूप में परीक्षक होने का नियुक्ति पत्र एवं अपने विद्यालय का परिचय पत्र प्रयोग में लाए जाने का निर्देश दिया गया है। हॉट स्पॉट क्षेत्र के परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए नहीं बुलाया जाएगा।